लखनऊ. सेंट्रल अकादमी एल्डिको ग्रीन्स गोमती नगर शाखा में देशभक्ति की भावना के साथ ‘चित्रकला एवं रंग भरो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था भारत हमारी मातृभूमि। प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने एवं अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, श्री राम ग्लोबल्स, स्काईलार्क स्कूल, जीडी गोयनका, जयपुरिया, किड्जी, लिटिल फ्रेंड्स आदि कई प्रसिद्ध विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रंग भरो प्रतियोगिता 3 से 6 वर्ष तक तथा चित्रकला प्रतियोगिता 7 से 10 वर्ष तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई ।
प्रतियोगिता के पुरस्कार इनर व्हील क्लब: जिला (अभ्युदय) द्वारा प्रायोजित किए गए । विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के साथ पदक और प्रमाण पत्र विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती वीना पांडे व प्रधानाचार्या द्वारा वितरित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणित भी किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मितुषी नेगी ने इस तथ्य पर जोर दिया कि चित्रकला हमारे जीवन के हर पहलू में युवा दिमाग को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ये भी पढ़ें : भारत अब चीनी उत्पादन में ब्राजील से आगे, पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल सम्मिश्रण की उपलब्धि