लखनऊ: प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 5 जनवरी से 4 फरवरी क सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस उद्देश्य को साकार करने हेतु बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोतीनगर, लखनऊ में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्राओं को यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र तथा सड़क सुरक्षा समिति में नामित नोडल श्रीमती पूनम यादव एवं श्रीमती मंजुला यादव द्वारा छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों तथा प्रतीकों की विस्तृत जानकारी लगातार दी जा रही है, जिससे छात्राओं के द्वारा अपने पारिवारिक सदस्य तथा आसपास के लोगों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
प्रयास किया गया है कि बच्चे समझें और बड़ों को समझाएं कि सड़क पर चलते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए जिससे लोग अपने आप को सुरक्षित रख सकें तथा दूसरों को भी। यातायात संबंधी नियमों की जानकारी के अभाव में या कभी-कभी उनकी अनदेखी किए जाने के कारण यात्रा करना असुरक्षित हो जाता है,
जिससे अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ता है। इसे जागरूकता से ही रोका जा सकता है और इसे प्रसारित करने का सर्वोत्तम माध्यम छात्र-छात्राएं हैं जो कि अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को गलत दिशा में जाने से रोक सकते हैं।
इसी क्रम में इनके द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतिज्ञा दिलवाई गई और विद्यालय स्तर पर स्लोगन, पोस्टर, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें : भारत हमारी मातृभूमि : बच्चों ने अपनी कला से किया चित्रण