सिक्योरिटी हंटर्स व कामर्शियल चैलेंजर्स अंतिम चार में

0
132

लखनऊ। सिक्योरिटी हंटर्स ने अखिलेश यादव (38), अमित बिश्नोई (21) व रामआशीष यादव (16) की पारियों से आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग के चौथे क्वार्टरफाइनल में ऑपरेटिंग अवेंजर्स को 6 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग

इससे पहले रविवार को खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल में कामर्शियल चैलेंजर्स ने अंबर प्रताप सिंह (50) की शानदार कप्तानी पारी से सिग्नल टावर्स को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी।

पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही लीग के ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में ऑपरेटिंग अवेंजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 77 रन ही बना सकी।

टीम से एसएस रहमान ने सर्वाधिक 16 रन बनाये। उनके बाद सर्वजीत पाठक (नाबाद 10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सिक्योरिटी हंटर्स से अमित सिंह व जय सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये । जवाब में सिक्योरिटी हंटर्स ने 12.2 ओवर में 4 विकेट पर 81 रन बनाकर जीत दर्ज की।

टीम की जीत में अखिलेश यादव ने 38, अमित बिश्नोई ने 21 व रामआशीष यादव ने 16 रन का योगदान दिया। ऑपरेटिंग अवेंजर्स से संदीप दुबे ने 2 जबकि श्याम जी दुबे व सिद्धांत सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किये। मैन ऑफ़ द मैच सिक्योरिटी हंटर्स के रामआशीष यादव चुने गए।

ये भी पढ़ें : मोहम्मद अजकर व मनीष यादव के कमाल से मैकेनिकल मावरिक्स सेमीफाइनल में

इससे पहले रविवार को तीसरे क्वार्टरफाइनल में कामर्शियल चैलेंजर्स ने सिग्नल टावर्स को 8 विकेट से हराया। सिग्नल टावर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136 रन का स्कोर बनाया। अमरनाथ ने 41 रन, अंकुर ने 15 रन का योगदान दिया। कामर्शियल चैलेंजर्स से मोनू राज, इमरान हसन व महेश ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल चैलेंजर्स ने 17.2 ओवरों में 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच कप्तान अंबर प्रताप सिंह (50 रन, 39 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) तथा विशाल (नाबाद 50 रन) ने अर्द्धशतक जड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here