अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने यूथ क्रिकेट क्लब को 62 रन से हराया

0
126

लखनऊ।  मैन ऑफ़ द मैच नमन सिंह (74) व अजीत वर्मा (60) के अर्द्धशतकों से अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में यूथ क्रिकेट क्लब को 62 रन से पराजित किया। चौक स्टेडियम पर खेला गया ये मैच ख़राब मौसम के चलते 29-29 ओवर का खेला गया।

जी20 बीबीडी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग

अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 29 ओवर में 214 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से नमन सिंह (74) व अजीत वर्मा (60) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 127 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों ने प्रतिद्वंदी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए कई करारे शॉट खेले।

नमन सिंह ने 78 गेंदों की अपनी पारी में पर 7 चौके व 4 छक्के जड़े। अजीत वर्मा ने 50 गेंदों पर 9 चौके लगाते हुए 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद टीम की रन गति थोड़ी धीमी पड़ गई। मोहम्मद सैफ ने 31 रन और अंकुर चौहान ने 12 रन का योगदान दिया।

यूथ क्रिकेट क्लब से शिवम जायसवाल ने 2 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। उज्जवल गुप्ता ने 5 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट और शौर्य बिंद ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूथ क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और जीत से 62 रन दूर रह गई।

ये भी पढ़े : दैनिक जागरण फाइनल में, टाइम्स ऑफ इंडिया से खिताबी मुकाबला कल

टीम के शुरुआती दो विकेट 26 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज सत्यम अवस्थी 3 रन ही बना सके। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज विनायक निगम (45 रन, 56 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने टीम को सँभालने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाने लगी। शौर्य बिंद ने नाबाद 26 रन बनाये।

शिवम जायसवाल ने 19 रन और सार्थक दीक्षित ने 12 रन का योगदान किया। अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब से संदीप यादव ने 25 और अभिनव दीक्षित ने 15 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किये। नवनीत यादव, उत्कर्ष सेठ और मोहम्मद सैफ ने एक-एक विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here