लखनऊ: आईओसी ए और ओएनजीसी के मध्य 39वीं पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कल खेला जायेगा. गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में आज सेमीफाइनल खेले गए.
39वीं पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी टूर्नामेंट
दूसरे सेमीफाइनल में ओएनजीसी ने बीपीसीएल को 4-2 से हराया. ओएनजीसी की ओर से मनिंदर सिंह ने हैट-ट्रिक जड़ी. उन्होंने खेल के 13वे, 14वे और 17वे मिनट में विरोधी टीम के डिफेंस में सेंध लगाते हुए लगातार 3 गोल दागे.
इसके बाद 3 गोल से पिछड़ी बीपीसीएल की टीम ने वापसी के लिए कई शानदार मूव बनाये लेकिन उसके खिलाड़ी की गलती से हुए फ़ाउल से ओएनजीसी को 37वे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिल गया जिसको संजय में गोल में तब्दील किया.
इसके बाद बीपीसीएल के खिलाड़ियों ने रणनीति बदली और हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 44वे मिनट और देवेंदर वाल्मीकि ने 49वे मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर गोल दागे लेकिन सिर्फ हार का अंतर कम कर सके.इससे पूर्व हुए पहले सेमीफाइनल में आईओसी ए ने आईओसी की ही बी टीम को 5-3 गोल से हराया.
ये भी पढ़ें : बीपीसीएल ने लगातार दो जीत से बनाया दबदबा
आईओसी ए से अरमान कुरैशी (तीसरा मिनट, पेनल्टी कार्नर), अफ्फान युसूफ (8वा मिनट), तलविंदर सिंह (31वा मिनट), अरजीत (35वा मिनट, पेनल्टी कार्नर) व सुनील यादव (37वा मिनट, पेनल्टी कार्नर) ने गोल किये. दूसरी ओर आईओसी बी हमजा मुज्तबा, अरविंद यादव, लखविंदर सिंह ने गोल किये.