सडेन डेथ तक चले रोमांचक मुकाबले में आईओसी ए ने जीता खिताब

0
173

लखनऊ: आईओसी की ए टीम ने 39वीं पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी टूर्नामेंट के सडेन डेथ तक चले रोमांचक मुकाबले में ओएनजीसी को 4-3 से मात देते विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली.

गोमतीनगर स्थित पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीम 3-3 से बराबरी पर रही. आईओसी ए से सुमित कुमार ने चौथे मिनट में गोल दागा.

39वीं पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी टूर्नामेंट

जवाब में ओएनजीसी से हरपाल सिंह ने 12वे मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर बराबरी का गोल दागा.  इसके बाद आईओसी ए से अफ्फान यूसुफ़ (24वा), मनप्रीत (41वा मिनट) और ओएनजीसी से पंकज (28वा मिनट, पेनल्टी कार्नर) व हरपाल सिंह (58वा मिनट, पेनल्टी स्ट्रोक) ने गोल किया.

निर्धारित समय में मैच 3-3 से बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. शूटआउट में आईओसी ए से तलविंदर सिंह, मनप्रीत व विक्रमजीत सिंह ने गोल दागे.

ओएनजीसी से विष्णुकांत सिंह, उत्तम सिंह व हरपाल सिंह ने गोल दागे जिससे शूटआउट में भी स्कोर बराबरी पर रहा. इसके बाद सडेन डेथ में आईओसी ए से दिलप्रीत सिंह ने गोल दागा जबकि ओएनजीसी से गुरजंत सिंह शॉट चूक गए.
इससे पहले खेले गए हार्डलाइन मुकाबले में बीपीसीएल ने आईओसी बी को 4-3 से हराया.

ये भी पढ़ें : आईओसी ए और ओएनजीसी के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

समापन समारोह में मुख्य अतिथि रंजन कुमार महापात्रा (निदेशक, मानव संसाधन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) व विशिष्ट अतिथि रजनीश मिश्रा (चयनकर्ता- हॉकी इंडिया, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) ने पुरस्कार बांटे.

विशेष पुरस्कारों में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आफ्फान यूसुफ (आईओसी), मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर मनिंदर सिंह चुने गए. फेयर प्ले ट्रॉफी ईआईएल (इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड) की टीम को मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here