लखनऊ. मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में यूपी टीम का का प्रतिनिधित्व करते हुए लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने टेबल टेनिस के यूथ बालक एकल में रजत पदक जीत लिया।
इंदौर में हुई टेबल टेनिस की स्पर्धा में शुक्रवार को यूथ बालक एकल के फाइनल में बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य ने दिव्यांश को 4-1 से हराया। दिव्यांश श्रीवास्तव ये मुकाबला 5-11, 8-11, 8-11, 11-8, 6-11 से हार गए।
इससे पहले यूपी के दिव्यांश श्रीवास्तव व सार्थ मिश्रा ने यूथ बालक युगल का स्वर्ण पदक जीता था। उस मुकाबले में फाइनल में यूपी के दिव्यांश श्रीवास्तव व सार्थ मिश्रा ने वेस्ट बंगाल के सुजल बैनिक व बोधिसत्व चौधरी को 3-1 से हराया था। यूपी टीम के कोच अतिन रस्तोगी है।
बाक्सिंग में रायबरेली की अनामिका फाइनल में
दूसरी ओर इन खेलों की बाक्सिंग चैंपियनशिप में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग कर रही रायबरेली की अनामिका यादव ने अपनी जोरदार फाइट के सहारे फाइनल में जगह बना ली। अनामिका यादव ने सेमीफाइनल में पिछली बार के यूथ गेम की स्वर्ण पदक विजेता को 5-0 से हराया।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स : यूपी के पैडलर दिव्यांश व सार्थ ने बालक युगल में जीता गोल्ड