सीमैप में स्टेम पीएचडी छात्रों के लिए बौद्धिक संपदा और ज्ञान प्रबंधन पर हुई कार्यशाला

0
262

लखनऊ: सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप), लखनऊ स्थित कैम्पस में सोमवार को सीएसआईआर के ‘एक सप्ताह, एक प्रयोगशाला‘ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय स्टेम पीएचडी छात्रों के लिए बौद्धिक संपदा और ज्ञान प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई.

सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, पुणे व सीएसआईआर-सीमैप के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उदघाटन सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किया.

उन्होंने अपने संबोधन ने  कहा कि मै सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, पुणे द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूँ इस कार्यशाला के माध्यम से  यहाँ के वैज्ञानिक व शोधार्थी लाभ लेंगे। इस कार्यशाला में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

डॉ. नितिन तिवारी (प्रमुख, इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी ग्रुप, सीएसआईआर-एनसीएल, पुणे)  ने नवाचार, बौद्धिक सम्पदा और बौद्धिक सम्पदा की रक्षा, रणनीति और बौद्धिक सम्पदा नीति पर व्याखान दिया।

इसी क्रम में डॉ. मगेश नंदगोपाल (प्रमुख, तकनीकी प्रबंधन ग्रुप, सीएसआईआर-एनसीएल, पुणे) ने प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण विषय पर जानकारी दी तथा डॉ.एमजी कुलकर्णी (बौद्धिक सम्पदा सलाहकार) ने आईपी मैनेजमेंट की आवश्यकताओं इससे होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ें : अपनी तकनीकों से लोगों का जीवन बदल रहा सीएसआईआर : डॉ.एन कलैसेलवी

शोधार्थियों द्वारा पूछे सवालों का जवाब वक्ताओं ने दिया. इस अवसर पर सीएसआईआर-सीमैप के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, डॉ. राम सुरेश शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, श्री दीपक कुमार वर्मा, तकनीकी अधिकारी व अन्य मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here