‘‘विश्व एक परिवार है, उसकी समस्या हमारी समस्या है।’’

0
174

लखनऊ। महाविद्यालय में ‘‘विश्व स्तर पर आर्थिक सहयोग को विकसित और मजबूत करने में भारत की भूमिका’’ विषय पर एक टाॅक शो का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता जी-20 की ब्राँड अबेंस्डर, स्काॅर्डन लीडर तुलिका रानी व विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय की पाश्चात्य इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.मधु राजपूत शामिल हुई।

शिया पीजी कालेज में जी-20 के उपलक्ष्य में टाॅक शो आयोजित 

स्काॅर्डन लीडर तुलिका रानी ने कहा कि ‘‘विष्व एक परिवार है, उसकी समस्या हमारी समस्या है।’’ ऐसा भाव रखने वाला भारत देश आज विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ रहा है और दुनिया को नई राह पर ले जानेे की तैयारी पर अग्रसर है। इस सोंच को आज विष्व ने स्वीकारा है, जिसकी वजह से भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है।

उन्होंने यह भी कहा कि वैष्विक स्तर पर दो खेमें है, विकासशील और विकसित देष। मजबूत आर्थिक देशों के बीच भारत उभरकर आगे आया है और उसे जी-20 की अध्यक्षता सौपी गई है। यह भारत देश के लिए गर्व की बात है। प्रो.मधु राजपूत ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि इससे पहले भी कई सारे समिट देश में आयोजित किए जा चुके है

जिसमें भारत ने सहभागिता की है, लेकिन जी-20 इन सब से अलग है। इसमें भारत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इस जिम्मेदारी से भारत उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पष्चिम देषों को एकजुट करेगा। पिछले दो सालों में कोविड के चलते वैष्विक अर्थव्यवस्था अस्थिर हो गई थी। जब तक विष्व इससे उभरता, रूस व यूक्रेन के बीच विवाद शुरु हो गया।

ये भी पढ़ें : शियाड : कोनैन अब्बास ने 5 गोल्ड जीत रचा इतिहास, अपना ही रिकार्ड तोड़ा

ऐेसे समय में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना ये साबित करता है कि भारत में बदलाव लाने की अद्भुत क्षमता है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शबीहे रज़ा ब़ाकरी ने कहा कि हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और इस जी-20 की अध्यक्षता के जरिए हम विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ पायेंगे।

भारत इस समय वैष्विक राजनीति में अहम भूमिका निभा रहा है और इस जी-20 के की अध्यक्षता से भारत की विश्व राजनीति में स्थिति और मजबूत होगी। कार्यक्रम का संचालन डाॅॅ सीमा राना ने किया। उन्होंने टाॅक शो में कहा कि लखनऊ अपनी मेहमान नवाज़ी के लिए जाना जाता है,

जिसकी झलक जी-20 कार्यक्रम में देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को देखने को मिलेंगी। महाविद्यालय में जी-20 कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ रजा शब्बीर ने सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रो.समीना शफ़ीक, प्रो.बीबी श्रीवास्तव, प्रो.मेंहदी अब्बास जैदी, प्रो.ज़र्रीन ज़ेहरा रिज़वी, प्रो.फ़ौजिया बानो, डाॅ.फ़रहा रिजवी, डाॅ.नगीना बानो, डाॅ.कनीज मेंहदी जैदी, डाॅ.अर्चना सिंह,

डाॅ.अम्बरीश, डाॅ.कीति प्रकाश तिवारी, डाॅ.मुनेन्द्र सिंह, डाॅ.अमित कुमार राय, डाॅ.असद मिर्जा, डाॅ.आलोक यादव, डाॅ. राॅबिन वर्मा सहित अन्य शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here