लखनऊ: यूपी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने गत 3 फरवरी से 5 फरवरी तक विशाखापट्टनम मे हुई 39वी जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक तथा पांच कांस्य पदक हासिल किए. इसमें यूपी टीम को दूसरा व बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
इसके अलावा बेस्ट फाइटिंग स्पिरिट का भी अवार्ड भी यूपी को मिला. यूपी ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू एवं सचिव राजकुमार, एलडीए स्टेडियम के सचिव गोपाल सिंह ने टीम को बहुत बधाई दी.
इन खिलाड़ियों का वापसी पर एलडीए स्टेडियम अलीगंज लखनऊ में बच्चों का सम्मान किया गया. यह जानकारी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सहायक सचिव मोहित कुमार ने दी.
ये भी पढ़ें : खालसा इंटर कॉलेज के पदक विजेता स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधक ने किया सम्मानित
पदक विजेता इस प्रकार है:-
- स्वर्ण : पूर्णिमा वर्मा
- रजत : अक्षिता शाह, संदीप प्रसाद, स्पर्श राय, पीयूष राठी, अक्षिता शाह, पीयूष राय
- कांस्य : गार्गी कृष्णा, विपिन मौर्य, मनीषा लोनी, अभय कुमार, दीक्षा पटेल, पूर्णिमा वर्मा