कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से दी मात

0
155

लखनऊ। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ़ द मैच अंश चौधरी (2 विकेट, 40 रन) के आलराउंड प्रदर्शन के साथ हिमांशु द्विवेदी (57) के अर्द्धशतक से जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से पराजित किया।

जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग

चौक स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया। टीम का पहला विकेट 26 रन के कुल स्कोर पर तब गिरा जब अंश ने राजदीप सिंह (9) को पगबाधा आउट किया।

वही दूसरे सलामी बल्लेबाज उदयोत तिवारी ने 20 और दीपक राजपूत ने 15 रन का योगदान किया। इसके बाद उतरे निखिल गुप्ता ने 93 गेंदों पर 7 चौके से 67 रन की पारी खेली। उनका साथ देते हुए राहुल तोमर ने 33 रन जोड़े और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।

इसके अलावा अविरल कनौजिया व मोहम्मद दानिश ने 13-13 रन बनाये। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से विनय यादव ने 8 ओवर में एक मैडन के साथ 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। मोहम्मद शाहिद अंसारी ने 34 व अंश चौधरी ने 38 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किये। फैजानुल रहमान को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें : नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की 35 रन से जीत, उपेंद्र व अन्नू चमके

जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.1 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया। विवेक सिंह (22) व कृतुराज सिंह (14) ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। इस सलामी जोड़ी के 62 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटने के बाद अरविंद राजपूत और अंश चौधरी ने पारी को आगे बढ़ाया।

अरविंद राजपूत ने 55 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के से 35 रन और अंश चौधरी ने 60 गेंदों पर 4 चौके से 40 रन बनाते हुए तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। अरविंद को दीपक ने क्लीन बोल्ड कर कूह स्पोर्ट्स को तीसरा झटका दिया। वही बंटी बिंद (2) का विकेट भी दीपक ने झटका।

इसके चलते टीम के 103 रन पर चार विकेट गिर गए थे। फिर हिमांशु द्विवेदी ने 41 गेंदों पर 8 चौके से 57 रन की पारी खेली। वही अंश चौधरी ने हिमांशु के साथ पांचवे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की जीत तय की। इसके अलावा दीपक राजपूत ने नाबाद 14 रन जोड़े।

ध्रुव क्रिकेट अकादमी से दीपक राजपूत ने 8 ओवर में एक मैडन के साथ 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। अंकित कुमार सिंह ने 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। राजदीप सिंह को एक विकेट मिला। लीग में कल 11 फरवरी को ध्रुव क्रिकेट अकादमी व नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here