स्वर्णम अभ्युत्थानम् का शिया पीजी कॉलेज लखनऊ में उद्घाटन

0
391

लखनऊ. शिया पीजी कॉलेज में सांस्कृतिकी के सहयोग से लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्णम अभ्युत्थानम् 2023 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक सांस्कृतिकी, प्रो.मधुरिमा लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

प्रो.मधुरिमा लाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होना सुनिश्चित होता है। तो हमेशा शिया कालेज को नाम सर्वोपरि लिया जाता है। क्योंकि कालेज प्रशासन बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर कार्यक्रम को जिम्मेदारी से पूर्ण करता है।

इस प्रतियोगिता में 555 पचपन विद्यालयों से लगभग तीन लाख पचास हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परिवार की तरह जोड़कर रखने का उद्देश्य है।

प्रबंधक शिया पीजी कॉलेज मुर्तजा अब्बास शम्सी ने कहा कि स्वर्णम अभ्युत्थानम् का आयोजन एक अच्छी पहल है ऐसे कार्यक्रम से न सिर्फ छात्रों का उत्थान होता है बल्कि देश की संस्कृति को दुनिया के सामने रखने का मौका मिलता है। पारम्परिक शिक्षा मैं कई बदलाव आए हैं और अब समावेशी विकास पर जोर दिया जाता है।

साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों को भी छात्रों में विकसित किया जाता है। जब से लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रो.अलोक राय  कुलपति बने है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव आये हैं। वह समय-समय पर पढ़ाई के साथ साथ अन्य कार्यक्रम पर जोर देते हैं ताकि छात्रों का समावेश विकास हो सके।

प्राचार्य शिया कालेज प्रो.एसएस बाक़री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं की जरूरत रहती हैै। हर एक छात्र में खुद की एक प्रतिभा होती है और ऐसे आयोजन से उसे प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

नोडल अधिकारी नवाब मसूद अब्दुला ने बताया कि स्वर्णम अभ्युत्थानम् शिया कालेज में होना एक गर्व की बात है और आगे भी हम इस तरह के आयोजन करके छात्रों को एक मंच उपल्बध कराते रहेंगे।

इस प्रतियोगिता में लगभग 20 से अधिक विद्यालयों ने भाग लेते हुए पोस्टर मेकिंग, कोलाॅज मेंकिंग, फेस पेटिंग, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, स्केच पेंटिंग, प्रतियोगिता आयोजित की गई।

सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का संदेश एकता में दिया। इस प्रतियोगिता के जज के रूप में फोटोग्राफर रवि कपूर, चित्रकार पंकज गुप्ता, स्काॅलर डा.सरवत तक़ी, व फैशन डिजाइनर आबिद इब्राहिम रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रो.जर्रीन जे़हरा रिज़वी ने किया।

ये भी पढ़ें : शिया महाविद्यालय ने इन गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स को किया सम्मानित 

इस मौके पर बोर्ड सदस्य डाॅ.सरवत तक़ी, वित्त एवं सम्पत्ति अधिकारी डाॅ.एमएम एज़ाज़ अब्बास, प्रो.समीना शफ़ीक, प्रो.बीबी श्रीवास्तव, प्रो.सरताज़ शब्बर रिज़वी, फ़रहा एम रिज़वी, डाॅ.सीमा राना, डाॅ.मोहम्मद अली, डाॅ.फैज मुज़तबा,

डाॅ.मुनेन्द्र सिंह, डाॅ.नफीस हासिम रिज़वी, डाॅ.अम्बर हसन, डाॅ.फैज़ मुज़तबा, डाॅ.मसूद अब्दुल्लाह, डाॅ.राॅबिन वर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ कल्चरल कमेटी के वालिंटियर्स एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here