यूपी की शानदार जीत से शुरुआत, झारखण्ड को 10 विकेट से रौंदा

0
121

लखनऊ। कमल शर्मा (40) की दमदार पारी से मेजबान यूपी ने 23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखण्ड को 10 विकेट से रौंद कर अपने अभियान की उम्दा शुरुआत की.

डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्य मैच में बिहार, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा जीते. एआर जयपुरिया ग्राउंड पर झारखण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये.

23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता

इसमें दयानन्द ने 20 रन और राहुल झा ने 13 रन बनाये. जवाब में उत्तर प्रदेश ने बिना किसी नुकसान के मैच दस विकेट से जीत लिया. टीम की जीत में पारस भाटिया ने 50 रन और कमल शर्मा ने 40 रन बनाये. एआर जयपुरिया ग्राउंड पर ही बिहार ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया.

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाये. टीम से दीपक कुमार ने सबसे अधिक 73 रन एवं संजय सिंह ने 44 रन बनायें. जवाब में बिहार की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में मैन आफ द मैच गौरव कुमार ने 85 व शाहिद रजा ने 22 रन बनायें.

ये भी पढ़ें : यूपी को पहले मैच में मिली हार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जीते

टीएसमिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल ग्राउंड पर हिमाचल प्रदेश ने महाराष्ट्र को 7 विकेट से हराया. महाराष्ट्र ने पहले पबल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये.

जवाब में हिमाचल प्रदेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में हिमाचल प्रदेश के पंकज नेगी बी-1 ने ने नाबाद 62 रन और संतोष कुमार बी -2 ने 26 रन बनाये.

टीएसमिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल ग्राउंड पर ही हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 9 विकेट से हराया. मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये. जवाब में हरियाणा ने एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here