नौनिहाल हॉकी खिलाड़ियों की 16 टीम कमाल दिखाने को तैयार

0
127

लखनऊ। पिछली विजेता फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा और उपविजेता यूपी ग्रेस सहित नौनिहाल हॉकी खिलाड़ियों की चुनिन्दा 16 टीमें 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी.

33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक प्राइजमनी हॉकी 27 फरवरी से

केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में होने वाले 11 लाख रुपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 फ़रवरी से होगी जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम पर खेले जायेंगे.

टूर्नामेंट का उद्घाटन 27 फ़रवरी को मुख्य अतिथि आरएस रावत (ओलंपियन, सियोल एशियन गेम्स-1986 कांस्य पदक विजेता ) दोपहर तीन बजे करेंगे. टूर्नामेंट में 27 फ़रवरी से 2 मार्च तक लीग मुकाबले होंगे.

इस बारे में आज हुई प्रेस वार्ता को अपर मुख्य सचिव (खेल) डा.नवनीत सहगल ने संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपनी तरह के इस अनूठे टूर्नामेंट को प्रदेश सरकार प्रोत्साहन देगी. हम खेल को और बढ़ावा देने के लिए केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी जैसी संस्थाओ को प्रोत्साहन देंगे.

सोसायटी के महासचिव सुजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस बार भी इस टूर्नामेंट में यूपी की दो टीमें हिस्सा खेलेंगी। इसके अलावा तमिलनाडु को भी दो टीम होंगी. इस टूर्नामेंट को करम ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : फ्लिकर ब्रदर्स ने पेनाल्टी शूटआउट में मारी बाजी, बना सब जूनियर हॉकी का चैंपियन

आयोजन सचिव इमरानुल हक के अनुसार टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख और उपविजेता को तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी.

आज प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के महासचिव सुजीत कुमार, आयोजन सचिव इमरानुल हक, कोषाध्यक्ष मुकुल लाल शाह के साथ खुर्शीद अहमद व गुरुतोष पाण्डेय मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here