बिन्दु बोरा और अपर्णा यादव के नेतृत्व में निकली महिला शक्ति शौर्य यात्रा

0
260

लखनऊ भाजपा ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा के समर्थन में जहां एक ओर महिलाओं ने शौर्य यात्रा निकाली।

वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने अलीगंज में, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने डालीगंज, निराला नगर तथा कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने क्षेत्र में अलग अलग बैठक व जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे।

भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

राजधानी की उत्तरी सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा के समर्थन में हुई ऐतिहासिक महिला शक्ति शौर्य यात्रा में समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। समाजसेविका बिन्दु बोरा और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव के नेतृत्व में निकली यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।

भाजपा ने झोंकी ताकत, उप मुख्यमंत्री सहित मैदान में उतरे कई दिग्गज

महिलाओं ने ढोल-ताशे की थाप पर नाचते गाते यात्रा पूरी की। भरत नगर से शुरु यात्रा का अग्रसेन मन्दिर पर पुष्पवर्षा के साथ गरिमा शुक्ला, गीता त्रिपाठी, नीलम सिंह, प्रतिभा शुक्ला, श्रीराम मार्ट पर मिथिलेश सिंह व राम सिंह के परिजन सहित पड़ोसियों तथा प्रीति नगर में सन्तोष तिवारी के परिवार व मोहल्ले के लोगों ने स्वागत किया।

बेटियां भाजपा में ही सुरक्षित : अपर्णा यादव

महिला शौर्य यात्रा में उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि बेटियां भाजपा में ही सुरक्षित हैं। मोदी व योगी की सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान देने के साथ ही उन्हें स्वावलम्बी बनाने का जो प्रयास किया है, उसकी जितनी सराहना की जाय कम है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में परिवारवाद व सम्प्रदायवाद की हार होगी तथा राष्ट्रवाद और विकासवाद विजयी होगा। समाजसेविका बिन्दु बोरा ने मुख्यमंत्री द्वारा कन्या पूजन करने का उल्लेख करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के तहत सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है।

सरकार कोरोना से तो विपक्षी हमसे लड़ रहे थे : डा. दिनेश शर्मा

अलीगंज स्थित शीतगृह वाटिका के पास आयोजित लखनऊ इन्टेलेक्चुअल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग की सभा में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना जैसे विपरीत हालात में हम पीड़ितों की सेवा में लगे थे और विपक्षी हमसे लड़ रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले छोटी-छोटी बीमारियों का भी टीका विदेशों से आता था। परंतु कोरोना जैसी लाइलाज महामारी के टीके का इजाद देश में ही करना भाजपा सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का ही परिणाम है। डा.नीरज बोरा ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग देश-दुनिया की हालत जानता व समझता है तथा वह पूरी तरह भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के साथ है।

कार्यकर्ता ही मोदी की असली ताकत : अनिल जैन

सीतापुर रोड पर भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा के समर्थन में व्यापारियों से संवाद के तहत राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो संकल्प करते हैं उसे पूरा भी करते हैं और उनके संकल्प में जान आप जैसे मतदाताओं के मतदान करने से ही आती है। कार्यकर्ता ही मोदी की असली ताकत हैं।

नहीं मिली बुलडोजर से प्रचार की अनुमति

मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ता और समर्थक बुलडोजर वाहन से प्रचार करना चाहते थे क्योंकि योगी सरकार द्वारा पिछले पांच वर्ष में कानून व्यवस्था चाक-चौबन्द करने तथा अवैध कब्जा हटवाने की पहल ने आम जनमानस को बहुत प्रभावित किया है।

लखनऊ उत्तर में भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा के प्रचार के लिए बुलडोजर वाहन की अनुमति मांगी गई थी किन्तु प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि इस बार ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा पुनः सरकार बनाने जा रही है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों ने दिया डा. नीरज बोरा को समर्थन

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का नेतृत्व करने वाली संस्था द्वारा शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा को पूर्ण समर्थन दिया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति एवं मानव कल्याण समिति के संयोजक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि स्वाधीनता सेनानियों के प्रति भाजपा सरकार द्वारा मिल रहा सम्मान अभूतपूर्व है।

प्रधानमंत्री की वर्चुअल सभा, सोमवार को आयेंगे योगी आदित्यनाथ

सोमवार को सायं चार बजे सीतापुर रोड स्थित मड़ियांव थाना चौराहा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। वहीं रविवार को नौबस्ता के रामलीला मैदान, मदेयगंज में बड़ी पकरिया स्थित अवध वाटिका, डालीगंज के पन्नालाल रोड स्थित मोतीचन्द लॉन, नगरिया ठाकुरगंज के आशीर्वाद लॉन तथा जानकीपुरम के प्रभात चौराहा स्थित सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर परिसर में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल सभा से लोग जुड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here