ताइक्वांडो के विकास के साथ कोरिया-भारत के सांस्कृतिक आदान-प्रदान में होगी भूमिका : अहन

0
172

नयी दिल्ली: आयोजन भारत-कोरिया राजनयिक संबंधों के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय इंटर साई ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 की शुरुआत इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई. इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के 21 केंद्रों से कुल 265 महिला एवं पुरुष एथलीट भाग ले रहे हैं.

अखिल भारतीय इंटर साई ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 की हुई शुरुआत

इस चैंपियनशिप का कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के चांसलर योंग-ग्यू अहन ने उद्घाटन करते हुए किसी भारतीय ताइक्वांडो एथलीट के निकट भविष्य में ओलंपिक में पदक जीतने की ख्वाहिश जाहिर की.

इस चैंपियनशिप में प्रत्येक श्रेणी के स्वर्ण पदक विजेता को कोरियाई सरकार के समर्थन से कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसरों से लगभग तीन सप्ताह के लिये प्रशिक्षण हासिल करने का अवसर मिलेगा.

श्री अहन ने ये भी कहा कि इस चैंपियनशिप से देश में ताइक्वांडो के विकास के साथ कोरिया और भारत के सांस्कृतिक आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

आज उद्घाटन के दौरान केंद्रीय खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, साई के महानिदेशक संदीप प्रधान, भारत में कोरियाई राजदूत चांग जे बोक और कोरियाई विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति के राजदूत सांग-ह्वा ली उपस्थित रहे।

इस दौरान अब तक 126 ओलंपिक पदक हासिल करने वाले कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया और साथ में मल्लखंब और पारंपरिक नृत्य सहित कई भारतीय विधाओं का प्रदर्शन किया।

इसी के साथ कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत पहली परियोजना के रूप में कोरिया से भेजे गये प्रोफेसर इस वर्ष की पहली छमाही से मिरांडा हाउस में ताइक्वांडो की कक्षाएं आयोजित करेंगे।

कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र, भारत के निदेशक ह्वांग इल योंग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज का पहला महत्वपूर्ण कदम भारत और कोरिया में कॉलेजों और संस्थानों के विस्तार और भारत एवं कोरिया के बेहतर विकास के साथ-साथ हमारी दोस्ती की सीढ़ी बनेगा। इस चैंपियनशिप में कैडेट (अंडर-14), जूनियर (अंडर-17) और सीनियर आयु वर्ग में मुकाबले होंगे.

ये भी पढ़ें : नौनिहाल हॉकी खिलाड़ियों की 16 टीम कमाल दिखाने को तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here