लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में एथलेटिक्स की लंबी और मध्यम दूरी की दौड़ के एथलीटों की भर्ती के लिए ट्रायल 27 और 28 फरवरी को होंगे.
ओपन आयु वर्ग में होने वाले इन ट्रायल में वहीं एथलीट उतर सकेंगे जो पिछले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में पहले आठ स्थानों पर मौजूद रहे हों.
ये भी पढ़ें : अखिल भारतीय अंतर भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती प्रतियोगिता में हिसार का दबदबा
इसके अलावा सीनियर, जूनियर और यूथ वर्गों में फेडरेशन की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहले चार स्थान पर रहे हों या राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हो.
इच्छुक एथलीट 27 फरवरी को साई सेंटर लखनऊ में सुबह सात बजे ट्रायल में शामिल होने पहुंच सकते हैं. चुने गए एथलीटों को भोजन, आवास, स्पोर्ट्स किट, कंपटीशन एक्सपोजर आदि की व्यवस्था नि:शुल्क मिलेगी.