लखनऊ। द लर्निंग ट्री स्कूल केशव नगर के वार्षिकोत्सव में रंगारंग समारोह में बाल प्रतिभागियों ने अपनी रोचक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नन्हें मुन्ने प्रतिभागियों ने भक्ति, देशभक्ति और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत कीं.
बाल प्रतिभागियों की रचनात्मकता देखकर उनके अभिभावकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. जे पी मिश्र (पूर्व प्रधानाचार्य अमीनाबाद इन्टर कालेज) ने अभिभावकों को बच्चों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें : केडीसिंह बाबू सोसायटी ए ने जीती दीन दयाल उपाध्याय जिला सबजूनियर बालक हॉकी
इसके साथ बच्चों से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह देते हुए बच्चों पर अपनी पसंद-नापसंद न थोपने की बात पर जोर दिया गया.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नमो नारायण दुबे और खेल संपादक व साहित्यकार राजेन्द्र कात्यायन ने माता-पिता को बालकों के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया. इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रिचा सिंह और \स्कूल के संस्थापक कुलदीप अनुग्रह शुक्ल की मौजदूगी खा प्रभावशाली रही.