बीडब्लूसीए अकादमी की जीत में सत्यम व दीपक की गेंदबाजी

0
91
मैन ऑफ़ द मैच सत्यम पाण्डेय

लखनऊ: सत्यम पाण्डेय व दीपक (3-3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से बीडब्लूसीए अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में बुधवार को यूनिटी इलेवन को 4 विकेट से हराया. आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर यूनिटी इलेवन 30.1 ओवर में 130 रन पर सिमट गया.

पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज

टीम से सलामी बल्लेबाज आदित्य त्रिपाठी ने 27, तालिब खान ने 22, उज्जवल सिंह ने 17 व मोहम्मद अहमद ने 11 रन जोड़े. बीडब्लूसीए अकादमी से दीपक व सत्यम पाण्डेय ने 3-3 जबकि हर्ष सिंह ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में बीडब्लूसीए अकादमी ने 28 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन बनाते हुए मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

टीम के लिए आर्यमांश (32 रन, 51 गेंद, 4 चौके) व आर्यन यादव (37 रन, 69 गेंद, 7 चौके) की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. इसके बाद 16वे ओवर में 78 रन के कुल स्कोर पर टीम ने लगातार दो विकेट गंवा दिए.

फिर सुमित सिंह रावत ने 10 व रिद्धिमान सिंह ने नाबाद 10 रन का योगदान किया. यूनिटी इलेवन से अर्जुन यादव ने 3 जबकि आदित्य त्रिपाठी बे 2 विकेट हासिल किये. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सत्यम पाण्डेय को मिला.

तृतीय सिंह कॉर्पोरेट ट्राफी : अश्तर लायंस व लखनऊ रेंजर्स जीते

एतियाब –उर-रहमान

लखनऊ: एतियाब –उर-रहमान (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से अश्तर लायंस ने तृतीय सिंह कॉर्पोरेट ट्राफी में हिट एंड रन क्लब को 5 विकेट से हराया. आरआर स्टेडियम पर हिट एंड रन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 130 रन बनाये. अनिमेश गुप्ता ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये.

इसके अलावा कमल श्रीवास्तव ने 24, अरबिंद ने 22 व सुधीर कुमार ने नाबाद 14 रन का योगदान किया. अश्तर लायंस से एतियाब –उर-रहमान ने 3 जबकि अनुराग शर्मा ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में अश्तर लायंस ने 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाये.

जीत में फखरू जमा ने 32, अली ने नाबाद 31 व अविनाश सिंह ने 30 रन जोड़े. हिट एंड रन क्लब से अभिषेक पाण्डेय व जगदीश प्रसाद को दो-दो विकेट मिले. एक अन्य मैच में लखनऊ रेंजर्स ने स्मैश क्लब को 140 रन से मात दी. लखनऊ रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बनाये.

ये भी पढ़ें : टीएस अकादमी की जीत में अभिनव की गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों का कमाल

जसविंदर सिंह ने 31 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 53 रन और देवेश ने 26 गेंदों पर 11 चौके से नाबाद 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. नवदीप ने 42 रन व आदिल पाशा ने 35 रन जोड़े. जवाब में स्मैश क्लब 18.5 ओवर में 9 विकेट पर 81 रन ही बना सका.

विनोद मनराई (25), मनोज पाण्डेय (नाबाद 16) व गोल्डी सिंह (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. लखनऊ रेंजर्स से मनीष को 3 जबकि डा.प्रियेश को दो विकेट मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here