लखनऊ। आजाद लेखक एवं कवि सभा की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब भवन चंदर नगर के लाईब्रेरी हाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सतिंदर कौर पत्नी जस्टिस जसप्रीत सिंह शामिल हुईं। वडेरा बहनों के शबद गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
वक्ता दविन्दर पाल सिंह बग्गा, एडवोकेट सुखप्रीत कौर, इन्द्रजीत कौर, जस्मीन कौर, रनदीप कौर ने अपने विचार रखे। सिमरनजीत कौर, हरजोत कौर ने कविता पाठ कर प्रभावित किया।
विभिन्न विद्यालयों की प्रिंसिपल मनजीत कौर गुरु नानक इंटर कॉलेज, लवलीन कौर छाबड़ा टेंडर हार्ट महानगर, सरबजीत कौर दशमेश पब्लिक स्कूल, सरबजीत कौर स्माइलिंग बड्स किंगडम ने भी परिचर्चा में भाग लिया।
वरिष्ठ रंगकर्मी आतमजीत सिंह और वरिष्ठ चित्रकार तृप्ति पाहवा व सिक्ख यंगमेन्ज़ असोसिएशन के अध्यक्ष हरपाल सिंह गुलाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। रविन्दर कौर गांधी के ग्रुप ‘गावहु सच्ची बाणी…’ व मनप्रीत कौर के ग्रुप ‘प्रभ का सिमरन सभ ते ऊंचा…’ ने नाटक के जरिये प्रस्तुत किये।
ये भी पढ़ें : एक- दूसरे पर फूल बरसाए और माहौल पारंपरिक फगुआ गया
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत त्रिलोक सिंह बहल ने किया और अंत में अध्यक्ष इंजीनियर नरेन्द्र सिंह मोंगा ने आभार जताकर समापन की घोषणा की। संचालन सरबजीत सिंह बख्शी ने किया। अजीत सिंह और बलबीर सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।