सीमैप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित

0
134

सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ अमिता पाण्डेय, व विशिष्ट अतिथि डॉ ऋतू त्रिवेदी, डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी निदेशक सीएसआईआर-सीमैप द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ अमिता पाण्डेय प्रोफेसर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी व विशिष्ट अतिथि डॉ ऋतू त्रिवेदी फेलो नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज व वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय अनुसंधान संस्थान रहीं।

अतिथियों का सम्मान निदेशक सीमैप द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को स्वयं को साबित करने और स्थापित करने में कई प्रकार कि रुकावटों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें : महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों को ट्रेनिंग भी देगा सीमैप

इसके समाधान में उन्होंने बताया कि महिलाओ को स्वयं की महत्वता पता होनी चाहिए। उन्हें विकल्प चुनने और रखने का अधिकार, अवसरों और संसाधनों तक पहुंच का अधिकार, घर के भीतर और बाहर दोनों जगह अपने स्वयं के जीवन को नियंत्रित करने की शक्ति रखने का अधिकार,

तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक न्यायसंगत सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था बनाने के लिए सामाजिक परिवर्तन की दिशा को प्रभावित करने की क्षमता आदि होनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार और काम के बीच में संतुलन बनाने कि कोशिश में स्वयं के स्वास्थय को उपेक्षित कर जाती है।

इसी कड़ी में उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ के मुद्दों, जैसे मासिक धर्म, बाँझपन, पेल्विक संक्रमण, मानसिक स्वास्थ एवं महिलाओं में होने वाले कैंसर पर चर्चा की।

महिलाओं को अपने स्वास्थ पर अधिक ध्यान देने कि ज़रुरत है, उसके लिए डॉ पांडेय ने कुछ सुझाव दिए जैसे खुद से प्यार करना, पुस्तकें पढ़ना, जीवन में एक परामर्शदाता होना, एवं उन्हें समसामयिक होना चाहिए। कार्यक्रम का समापन प्रधान वैज्ञानिक डॉ पूजा खरे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here