जिला जेल बरेली /केंद्रीय कारागार – 2 में गत 11 फ़रवरी को निरुद्ध कुख्यात अपराधी अशरफ़ से विधि विरुद्ध मुलाक़ात कराने से संबंधित प्रकरण की जाँच आरएन पांडेय (परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक कारागार) से कराई गई.
उनके द्वारा आनंद कुमार (पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक) को आज जाँच आख्या सौंप दी गई. जाँच आख्या में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यावाही करते हुए उक्त प्रकरण में एक कारापाल और एक उप कारापाल सहित 4 अन्य जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इसके साथ अधीक्षक राजू शुक्ला को भी नोटिस दिया गया. इसमें जिला जेल बरेली के कारापाल राजीव कुमार मिश्र (बंदियों की मुलाक़ात के पर्यवेक्षणीय अधिकारी ),
दुर्गेश प्रताप सिंह उपकारापाल (मुलाक़ात अधिकारी ), ब्रिजवीर सिंह हेड जेल वार्डर, मनोज गौड़ जेल वार्डर, दानिश मेंहदी जेल वार्डर और दलपत सिंह जेल वार्डर को निलंबित कर दिया गया. इससे पहले जेल वार्डर शिवहरि निलंबित किये जा चुके है.
ये भी पढ़ें : प्रमोशन : यूपी की जेलों के 95 हेड जेल वार्डर बने डिप्टी जेलर