लखनऊ : यूपी की किरन देवी का चयन आगामी एशियन गेम्स-2023 के लिए आयोजित भारतीय सीनियर रोइंग टीम के कोचिंग कैंप के लिए कर लिया गया है.
इस बारे में रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्ष श्रीमती राजलक्ष्मी सिंह देव ने जानकारी दी कि 19वें एशियन गेम्स- 2023, हंगझाऊ (चीन) में होंगे जिसके लिए टीम का कोचिंग कैंप 20 मार्च से तेलंगाना वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी (हुसैन सागर) हैदराबाद में होगा.
किरन देवी ने हाल ही में में हुए 36वें राष्ट्रीय खेल में रजत पदक एवं 40वीं सीनियर रोइंग चैंपियनशिप में मिक्स डबल का स्वर्ण पदक जीता है.
किरन देवी के रोइंग टीम के कोचिंग कैंप में चयन यूपी रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (एमएलसी), संरक्षक डॉ.आरपी सिंह, श्रीमती रेनुका मिश्रा (डीजी एसआईटी),
चेयरमैन सलेक्शन कमेटी आदित्य मिश्रा (आईपीएस), एडीजी पद्मजाचौहान (आईपीएस), उपाध्यक्ष पवन सिंह (एमएलसी) ने बधाई दी. सभी ने विश्वास जताया कि किरन देवी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय टीम में अपना स्थान बनाएंगी.
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश शुक्ला ने किरन देवी की इस उपलब्धि पर 11 हजार रुपए की रोइंग किट देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें : कस्टम ने सीआईएसएफ को हराया, यूपी एकादश ने एयरफोर्स को ड्रा पर रोका