लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच आकाश त्रिपाठी (2 विकेट, नाबाद 21) के हरफनमौला प्रदर्शन से टीसीएस ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में करियर इलेवन को 8 विकेट से हराया. जीसीआरजी ग्राउंड पर करियर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया.
पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट
निचले क्रम में देवेश ने 34 गेंदों पर 7 चौके से 44 रन की पारी खेली. कुणाल सिंह व बृजेश यादव ने 16-16 रन जोड़े. टीसीएस से आकाश त्रिपाठी को 2 विकेट मिले. जवाब में टीसीएस ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मोहम्मद मुशाहिद (48 रन, 38 गेंद, 8 चौके) व रवि प्रताप सिंह (58 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की. इसके बाद आकाश त्रिपाठी ने नाबाद 21 रन बनाये. करियर इलेवन से डा.अहसन को 2 विकेट मिले.
केवीएस लखनऊ रेंजर्स को रोहित व व शोभनाथ ने दिलाई जीत
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में केवीएस लखनऊ रेंजर्स ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित कुमार सिंह (42) व शोभनाथ सिंह (35) की नाबाद पारियो से एफसीआई अवेंजर्स को 9 विकेट से रौंद दिया. एफसीआई अवेंजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन ही बना सका.
अमरनाथ यादव (30), राजन अग्निहोत्री (27) व सुधीर (13) ही टिक कर खेल सके. केवीएस लखनऊ रेंजर्स से हरिकेश सिंह यादव ने 3.3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें : पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट : एसआरएम की जीत में ध्रुव प्रकाश का पंजा
जवाब में केवीएस लखनऊ रेंजर्स ने 7.5 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में रोहित कुमार सिंह ने 24 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 42 रन और शोभ नाथ मिश्रा ने 18 गेंदों पर 6 चौके से नाबाद 35 रन की पारी खेली.