लखनऊ: सम्राट क्रिकेट क्लब और हिमालयन क्लब ने द्वितीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल (40 प्लस) कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में जीत से पूरे अंक हासिल किये. आरबीटी स्टेडियम पर हिमालयन क्लब ने स्मैश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया.
द्वितीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल (40 प्लस) कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
स्मैश क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 73 रन ही बना सका. टीम से अनुपम विश्वकर्मा (15) व अजय (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. हिमालयन क्लब से अनिल लाल, राजेंद्र कुमार ने 3-3 जबकि मुन्ना भाई ने 2 विकेट झटके.
जवाब में हिमालयन क्लब ने 7.1 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में करुणेश उपाध्याय (नाबाद 52 रन, 21 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) ने अर्द्धशतक जड़ा. जमाल काजिम ने 19 रन की पारी खेली. मैन ऑफ़ द मैच अनिल लाल चुने गए.
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में सम्राट क्रिकेट क्लब ने सीवीसीएल को 11 रन से मात दी. सम्राट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाये. विवेक पाण्डेय ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये. नावेद अली ने 28, सिद्धार्थ केसरवानी ने 13, ग्यायासुद्दीन ने 29 व एसएम त्रिपाठी ने 12 रन बनाये.
ये भी पढ़ें : हिमालयन क्लब की जीत में जमाल काजिम का शतक
सीवीसीएल से वीरेंद्र दुबे ने 3 व देशदीपक ने 2 विकेट झटके. जवाब में सीवीसीएल की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. मोहम्मद सउद ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये.
वही जितेंद्र पटेल ने 37 व संजय गिरि ने 13 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सम्राट क्रिकेट क्लब से माधव को दो विकेट मिले. मैन ऑफ़ द मैच विवेक पाण्डेय चुने गए.