कल से शुरू होगा एएमसी का 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन व 13वां पुनर्मिलन समारोह 

0
81

लखनऊ। आर्मी मेडिकल कोर का 13वां पुनर्मिलन समारोह और 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से 23 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान विचार-मंथन सत्रों और कोर मुद्दों पर चर्चा के बीच, 13वें पुनर्मिलन समारोह को उल्लास के साथ चिह्नित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों व सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के वीर शहीदों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही एक भव्य गार्ड ऑफ ऑनर कोर के मशाल वाहक, वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट और कर्नल कमांडेंट को उपयुक्त रूप से सम्मान देगा।

ये भी पढ़ें : प्रमुख हितधारकों के बीच सम्बन्धों के विस्तार और उन्हें मजबूत करने पर जोर

समारोह में एक पारंपरिक ‘बड़ाखाना’ के अलावा पूर्व सैनिकों द्वारा विचार-विमर्श के साथ-साथ प्रासंगिक मुद्दों पर व्याख्यान भी शामिल होंगे, जिसमें ‘सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा’ परिवार के प्रमुख सभी रैंकों के साथ-साथ सेवारत और सेवानिवृत्त रैंक और परिवारों के साथ सब एक ही छत के नीचे भोजन करेंगे।

दो दिवसीय कार्यक्रमों का समापन मनोरंजन कार्यक्रम और रीयूनियन बैंक्वेट के साथ होगा। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, डीजीएएफएमएस और वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप,

सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्नल कमांडेंट और महानिदेशक चिकित्सा सेवा, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के कमांडेंट, सेना अस्पताल, नई दिल्ली के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल वी साबिद सैयद, कमांडेंट एएमसी सेंटर और कॉलेज और ओआईसी रिकॉर्ड्स और कर्नल कमांडेंट और कई वरिष्ठ सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here