लखनऊ: लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने बारिश से बाधित 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में सिक्के की उछाल के सहारे गुरुकुल क्रिकेट क्लब को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर खेला गया ये मैच नम पिच के चलते देर से शुरू हुआ और 20 ओवर का खेला गया.
18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग
एलआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 121 रन बनाये. टीम से सन्नी मेहरोत्रा (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाये. उनके अलावा के.उपाध्याय (26), उज्जवल सिंह (15) व जमाल काजिम (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.
गुरुकुल क्रिकेट क्लब से अरविंद गौतम ने 3 जबकि विक्रम सिंह ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 24 रन बना लिए थे कि अचानक शुरू हुई भारी बारिश के चलते दोपहर 3:11 बजे मैच को रोक देना पड़ा. उस समय सौभाग्य मिश्रा ने 9 व अपूर्व सिंह ने 13 रन बनाये थे.
ये भी पढ़ें : अंशुल व अनिकेत के कमाल से आशीष नेहरा अकादमी सेमीफाइनल में
हालांकि लगातार बारिश के चलते जब ये साफ़ हो गया कि अब मैच नहीं हो सकेगा तो अंपायरों ने परिणाम जानने के लिए टॉस का सहारा लिया जिसमे लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने जीत से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच गुरुकुल क्रिकेट क्लब के अरविंद गौतम चुने गए.