लखनऊ: एकलव्य क्रीड़ा कोष से जुड़ी दूसरी बैठक में 30 खिलाड़ियों को 17.50 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिये जाने की स्वीकृति दी गई.
अब हर माह के दूसरे सोमवार को होगी एकलव्य क्रीड़ा कोष की बैठक
इसके साथ समग्र एप को युवा सारथी पर विकसित किये जाने का फैसला लिया गया ताकि खिलाड़ियों के लिए मोबाइल एप पर प्रार्थना-पत्र प्राप्त करने तथा खेल सुविधाओं, खिलाड़ियों व कोच को जीआईएस प्लेटफार्म पर लाया जा सके.
ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों को एकलव्य क्रीड़ा कोष से मिलेगी फैलोशिप, नियमावली जारी
अपर मुख्य सचिव खेल डा.नवनीत सहगल की अध्यक्षता में खेल निदेशालय में हुई बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि इसके साथ एकलव्य क्रीड़ा कोष की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को नियमित रूप से करायी जाएगी.
इसके साथ निम्न खिलाड़ियों को अनुदान देने का फैसला लिया गया
- विजय कुमार यादव को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षण हेतु 2 लाख रुपए
- मोहित तेवतिया को शारीरिक संवर्द्धन एवं डाइटमनी के लिए 1 लाख रुपए
- रूशील खोसला को शारीरिक संवर्द्धन, गौतम सिंह को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षण, इच्छा पटेल को आर्थिक सहायता, शक्ति मिश्रा को उच्च प्रतियोगिता की तैयारी, सावन चौधरी को आर्थिक सहायता, शारदानंद तिवारी को शारीरिक संवर्द्धन, शिवांगी सिंह को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी तथा चौधरी पुष्पेन्द्र को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ की तैयारी हेतु 75-75 हजार रुपये
- अपूर्व वशिष्ठ वशिष्ट को खेल उपकरण, अर्श को शारीरिक संवर्द्धन एवं डाइटमनी, आयुष पाण्डेय को खेल उपकरण की खरीद, विशू बालियान को शारीरिक संवर्द्धन, दिव्यांशी गौतम को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ की तैयारी, शौर्या को आर्थिक सहायता, खुशी कश्यप को आर्थिक सहायता तथा विक्रांत सिंह को खेल सामग्री के लिए 50-50 हजार रुपए
- मो.तौहीद, रवि रावत, राजीव कुमार, रामपूजन पटेल, बलराम यादव तथा मृत्युंजय सिंह को आर्थिक सहायता तथा शारीरिक संवर्द्धन के लिए 25-25 हजार रुपए