देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने देखा भरवारा एसटीपी को 

0
107

लखनऊ।  विश्व जल दिवस पर नेकॉफ इंडिया लिमिटेड की ओर से निर्मित भरवारा एसटीपी को ट्रीटमेंट प्लांट का देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। जल संचयन पर काम करने वाले विशेषज्ञों ने प्लांट में उपयोग नई तकनीक और उसकी उपयोगिता को समझा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को करेंगे बनारस एसएसटीपी का लोकार्पण

नेकॉफ इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक नाम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रतिनिधियों को प्लांट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सात नगर निगमों में नेकॉफ इंडिया ने एफएसटीपी (फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) अपशिष्ट शोधन संयंत्र बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : 10 केएलडी के एफएसटीपी से मिर्जापुर को सीवरेज प्रदूषण से मिलेगी राहत 

बनारस, लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, इलाहाबाद में एफएसटीपी बना दिये गये हैं। एफएसटीपी के संचालन के बाद सात शहरों को घरों से निकलने वाले सीवरेज और उससे फैलने वाले वायु व भूगर्भ जल प्रदूषण से मुक्ति मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here