मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी स्टेशन का किया निरीक्षण, इन तैयारियों को परखा

0
61

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने वाराणसी (कैंट) स्टेशन का निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों सहित व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

उन्होंने निर्माणाधीन रिले रूम व न्यू पॉवर केबिन के कार्य प्रगति की जानकारी लेने के साथ स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के समस्त मानकों के साथ पूरा करने की बात कही.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों को उच्चकोटि की यात्री सुविधाएँ दिलाने व सुगम,संरक्षित और सुरक्षित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए इस स्टेशन का कायाकल्प करते हुए अनेक प्रकार के विकास कार्य एवं रेल परियोजनाएं प्रगति पर हैं.

मंडल रेल प्रबंधक ने अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी कैंट स्टेशन का  निरीक्षणकरते हुए  न्यू सीडीओ कॉम्प्लेक्स, द्वितीय प्रवेश द्वार एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया. निर्माणाधीन रिले रूम व न्यू पॉवर केबिन के कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने संरक्षा संबंधी कार्यालयों पर पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली से अवगत होते हुए समयबद्ध एवं संरक्षित रेल परिचालन की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने काशी को दिया 1780 करोड़ रुपये की 28 विकास परियोजनाओं का तोहफा

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ वीरेन्द्र सिंह यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी लालजी चौधरी समेत अन्य शाखा अधिकारी व स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित उपस्थित रहे.

बताते चले कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन वाराणसी की आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्ता के कारण प्रतिदिन इस स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों द्वारा असंख्य यात्रियों व श्रृद्धालुओं तथा पर्यटकों का आवागमन होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here