लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के 6 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि पिछले लगभग 6 वर्षो में लोगों की सोच बदली है. हमारे मुखिया हर समय जनता के समर्पित हैं। मुख्यमंत्री ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकते हैं.
सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जन समस्याओं पर काम हो रहा है. यहां स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था पर बेहतर काम किया का रहा है.
बताई प्रदेश सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां
योगी की सरकार जो दोबारा बनी उसके मुख्य मुद्दे सुशासन सुरक्षा इसी लिए जनता ने दोबारा मौका दिया. जितनी भी गरीबो से संबंधित योजना थी उसपर फोकस किया गया. बिना किसी भेद भाव के मुख्यमंत्री जी ने काम किया. लखनऊ में जाम की समस्या को आइडेंटिफाई किया गया.
ये भी पढ़ें : छह साल में प्रदेश को लेकर लोगों की धारणा बदली : सीएम योगी
अर्जुनगंज में सड़क बनाई गई और अवध चौराहा व कपूरथला चौराहे पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में नगर निगम ने इंटर लॉकिंग का काम कराया है. 13.6 करोड़ की लागत से काम किया गया. रेवड़ी पटरी वालो के लिए भी हम लोगों ने काम किया.
14562 ग्रामीण आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया गया. एक लाख से ज्यादा लोगो को राज्य और केंद्र की मदद से इलाज कराया गया. 528 लाख का व्यय जोड़ो की शादी कराई जा चुकी है.
उन्होंने ये भी कहा कि सफाई को लेकर सबका सहयोग चाहिए. पब्लिक को अवेयर करने के लिए हर माध्यम से काम किया. इस दौरान लखनऊ के कई बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे.