शालीमार गेट वे मॉल में मूवी मैक्स थिएटर, सिनेमा लवर्स को मिलेगा नया डेस्टिनेशन 

0
108

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन शालीमार गेट वे मॉल के लॉन्च व मॉल में ही शीघ्र ही आरंभ होने वाले 6 स्क्रीन के मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स की घोषणा के अवसर पर लखनऊ में थे।

शालीमार कॉर्प के निदेशक कुणाल सेठ ने बताया कि आलमबाग बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन से सीधा जुड़ा हुआ शालीमार गेटवे शहर के बीचों बीच स्थित प्रदेश का पहला ऐसा मॉल है जिसमें मेट्रो से उतर कर सीधे मॉल में प्रवेश किया जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पहुंचे शालीमार गेट वे मॉल

ये पीपीपी माडल पर बना प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें बस अड्डा, मॉल, होटल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा है। यहां एयरपोर्ट से ड्राइविंग कर केवल 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है और हजरतगंज से मेट्रो की सवारी करके भी मॉल तक सुगमता से पहुंचा जा सकता है।

· “शालीमार गेटवे” में मिलेगा शॉपिंग, व्यंजनों और जश्न का लुत्फ 

उन्होंने आगे  कहा कि जल्द शुरू होने वाले 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स में करीब 1219 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और ये मूवी-प्रेमी दर्शकों को सिनेमा देखने का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, मॉल के विशाल परिसर में 100 से अधिक कमरों वाला एक शानदार होटल भी शीघ्र ही आरंभ होने वाला है।

इस अवसर पर शालीमार कॉर्प के डायरेक्टर कुणाल सेठ, डायरेक्ट जाहिद मसूद आदि मौजूद थे। शालीमार गेटवे मॉल के 6 लाख से अधिक वर्ग फुट के स्पेस में अलग अलग सेगमेंट के फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड मौजूद हैं।

मॉल के हर हिस्से को इस बारीकी के साथ डिज़ाइन कर सुनिश्चित किया गया है कि यहां आने वाले हर शॉपर को ख़रीदारी के साथ-साथ और भी आनंददायक अनुभव प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें : मृदुल दुबे को मिली ‘वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान रोलिंग शील्ड’ 

मॉल में देश के प्रतिष्ठित रिटेल ब्रांड्स लाइफस्टाइल, वेस्टसाइड, ट्रेंड्ज़, सैमसंग, मैक्स, इंडियन टेरेन, बीबा, शुगर, लेंसकार्ट, मदर केयर, स्मार्ट बाज़ार, सफारी आदि के आउटलेट्स स्थित हैं। मॉल हमेशा व्यस्त रहने वाले आलमबाग जैसे क्षेत्र में आरामदेह पार्किंग के लिए जरूरी सुविधा भी प्रदान कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here