धूमधाम से मनेगा श्री श्याम प्रभु का उत्सव

0
76

लखनऊ। श्री श्याम भक्त परिवार की ओर से सुनहरी शाम सांवरिया के नाम का आयोजन 3 अप्रैल को माधव सभागार, निराला नगर, लखनऊ में किया जायेगा। मीडिया प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भव्य भजनोत्सव से होगी।

“सुनहरी शाम सांवरिया के नाम” का आयोजन 3 को

भजनों की धमाल शाम 7 बजे शुरु होगी जो प्रभु की इच्छा तक चलेगी उन्होंने बताया कि माधुर्य रस धारा को प्रवाहित करने के लिए खलीलाबाद से श्याम जगत के विश्व विख्यात भजन प्रवाहक सरदार हरमहेंद्र सिंह ‘रोमी’, जयपुर के दलजीत सिंह और लखनऊ के पवन मिश्रा आ रहे हैं सभी अपने भजनों के रस से श्याम प्रभु का गुणगान कर भक्तों को भाव-विभोर कर झूमने पर मजबूर करेंगे।

बाबा का दरबार होगा आकर्षण का केन्द्र

मीडिया प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि 3 अप्रैल को होने वाले भजनोत्सव के लिए श्याम प्रभु का भव्य व मनोहारी दरबार बनाने के लिए कोलकाता के कारीगरों को बुलाया जा रहा है जो बाबा श्याम का भव्य व मनोहारी दरबार सजायेंगे।

ये भी पढ़ें : मिलेट्स के अधिक से अधिक उत्पादन पर फोकस

भक्त परिवार के विनय अग्रवाल ने बताया कि दरबार में विराजमान बाबा श्याम के श्रृंगार के लिए दिल्ली एवं कोलकाता के कारीगरों द्वारा देशी-विदेशी फूलों एवं विभिन्न प्रकार की मेवे की माला तैयार करायी जा रही है जिससे बाबा श्याम का श्रृंगार होगा।

भक्त परिवार के प्रेम अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्याम को मध्यरात्रि में छप्पन भोग लगाया जाएगा जो आरती होने के बाद भक्तों मे बांट दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here