लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की (शक्ति टीम) ने खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) फेज टू के दूसरे दिन भाई भेलो हॉकी अकादमी को एकतरफा 9-0 गोल से हराया. दूसरी ओर साई (बाल टीम) का हर हॉकी अकादमी के खिलाफ मैच 2-2 से बराबर रहा.
खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) फेज टू
अन्य मुकाबलों में ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल व प्रीतम सिवाच अकादमी ने जीत दर्ज की. गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम पर साई (शक्ति टीम)को भाई भेलो हॉकी अकादमी के खिलाफ 9-0 से आसान जीत मिली, जहां विरोधी टीम शुरू से डिफेंसिव खेलने के चलते दबाव में ऐसा आई कि अंत तक उबर नहीं सकी.
मैच में साई (शक्ति टीम) से सुबीला टिर्की (8वा, 51वा मिनट), साक्षी शुक्ला (19वा, 25वा) व ख़ुशी (39वा, 51वा) मिनट ने दो-दो गोल दागे. सुनीता कुमारी, लान्चेंबी व प्रीनी कंडीर को एक-एक गोल करने में सफलता मिली.
साई (बाल टीम) का हर हॉकी अकादमी के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा. साई (बाल टीम) से सुष्मिता व हिमांशी ने एक-एक गोल किये. हर हॉकी अकादमी से पूजा ने दो गोल किये.
दिन के दूसरे मैच में ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल ने सैल्यूट हॉकी अकादमी को 19-0 गोल से रौंद दिया. टीम से ममता ओरम ने 3 गोल दागे. इसके अलावा तनूजा टोप्पो, सुनीता, मुनमुनी दास, आरती, सुनीलेता व सुप्रिया कुज्जुर ने 2-2 गोल किये. पूजा, मोनिका टोप्पो, कमला सिंह व अलविया जाट को एक-एक गोल करने में सफलता मिली.
ये भी पढ़ें : हर हॉकी अकादमी ने की गोल की बौछार
एक अन्य मैच में प्रीतम सिवाच अकादमी में खालसा हॉकी अकादमी को 9-1 गोल से मात दी. प्रीतम सिवाच अकादमी से तन्नु (24वा, 57वा, 60वा मिनट) ने तीन गोल दागे. इसके अलावा कनिका ने दो गोल जबकि रितिका, सेजल, रवीना व साक्षी राना ने एक-एक गोल किये.