लखनऊ। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश के साथ उन्हें सही प्लेटफार्म दिलाना मेरा सबसे अहम दायित्व रहेगा। इन शब्दों के साथ यूपी हॉकी के महासचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी डॉ.आरपी सिंह ने अपनी ख़ुशी जाहिर की. दरअसल डॉ.आरपी सिंह को हॉकी इंडिया ने अपनी चयन समिति का नया चेयरमैन बनाया गया है.
अपने समय के माने हुए खिलाडी व बतौर खेल प्रशासक अपनी अलग पहचान बना चुके डा. आरपी सिंह वर्तमान में यूपी के खेल निदेशक भी हैं. डा. आरपी सिंह को ये अहम जिम्मेदारी देने की जानकारी देते हुए हॉकी इंडिया ने बताया कि 27 मार्च 2023 को हुई हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड की 98वीं बैठक में इस पर फैसला लिया गया है.
हॉकी इंडिया के अनुसार हॉकी इंडिया समितियों के लिए नियुक्तियों की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया गया. इसके चलते अभी तक हॉकी इंडिया में रहकर यूपी की हॉकी का मान-सम्मान बढ़ाने वाले आर पी सिंह अब एक नये रोल में नजर आयेंगे. वही डॉ. आरपी सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा कि अब उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि हॉकी को लेकर फिर से युवाओं में जोश भरना है. डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय हॉकी ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अभी इसमें और सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग लौटाना है और फिर से राष्ट्रीय खेल को विश्व पटल पर चमकता हुआ देखना चाहता हूूं.
उन्होंने यूपी की हॉकी के बारे में कहा कि सरकार यूपी में की हॉकी को लेकर गम्भीर है. हॉकी को लेकर रोड मैप बन रहा है ताकि यहां खिलाड़ियों को हर सुविधा दी जाये और वो इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर सके.
डा,आरपी सिंह ने अभी तक न जाने कितने खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है. वही जब भी किसी भी खिलाड़ी को आर्थिक मदद की जरूरत होती है सीधे आरपी सिंह के पास जाता है और आर पी सिंह भी उस खिलाड़ी को निराश नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें : डॉ.आरपी सिंह नवगठित हॉकी इंडिया में होंगे एथलीट रिप्रेजेंटिव
डॉ.आरपी सिंह भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. उन्होंने सियोल एशियन गेम्स 1986, बीजिंग एशियन गेम्स-1990) और एशिया कप-1989) में देश के लिए पदक भी जीते है.
वर्ष 1986 लंदन विश्व कप में भी टीम का हिस्सा रहे डा.आरपी सिंह सब-जूनियर नेशनल, जूनियर नेशनल, स्कूल नेशनल, सीनियर नेशनल व सीनियर नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे है.
उनकी देख-रेख में ही 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी विश्व कप सहित राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट हुए है. देश के लिए 167 मुकाबले खेलने वाले स्टार फारवर्ड खिलाड़ी आरपी सिंह ने 1986 में लंदन और 1990 में लाहौर विश्वकप खेला था.
बताते चले कि पिछले कुछ सालों से खेलों की दुनिया में यूपी का डंका बजता दिख रहा है. यहां के खिलाड़ी न सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी धमक दिखा रहे हैं. वही यूपी के कई खिलाड़ी इस समय वक्त भारत की और से खेल रहे हैं तो दूसरी यूपी के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बतौर प्रशासक भी अलग छाप छोड़ रहे हैं.