वेस्टर्न ज़ोन की जीत में चमके दीपक, आर्यन और तेजस

0
130

लखनऊ। वेस्टर्न ज़ोन और साउथ ज़ोन ने सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मुकाबलों में जीत दर्ज की. आरआर स्टेडियम पर पहले मैच में वेस्टर्न ज़ोन ने मैन ऑफ़ द मैच दीपक गायकवाड़ (नाबाद 93), आर्यन (नाबाद 75) और तेजस शेट्टी (59) के अर्द्धशतको से नार्थ ज़ोन को 138 रन से हराया.

सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

वेस्टर्न ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 2 विकेट पर 263 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज तेजस शेट्टी ने 27 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्कों से 59 रन बनाये.

उसके बाद दीपक गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर 14 चौके व 3 छक्के से नाबाद 93 रन और आर्यन ने 39 गेंदों पर 9 चौके व तीन छक्कों से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में नार्थ जोन की टीम 15.4 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गयी. कृष्णा जी (50), प्रणव (22) और चंदन लाल (11) ही दहाई का आकड़ा पार कर सके.

साउथ ज़ोन ने सेंट्रल ज़ोन को 3 विकेट से हराया

वेस्टर्न ज़ोन से धीरज कुमार व बिल्लू शिवा कुमार को तीन-तीन विकेट जबकि सोहम को दो विकेट मिले. इसी ग्राउंड पर दूसरे लीग मैच में साउथ ज़ोन ने सेंट्रल ज़ोन को 3 विकेट से मात दी. सेंट्रल ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 149 रन बनाये.

पांचवें नम्बर के बल्लेबाज दीपांशु (नाबाद 67, 32 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक लगाया. इससे पूर्व कुमार विक्रांत और सीएस तनुज की सलामी जोड़ी ने 18-18 रन बनाये. साउथ ज़ोन से नन्दलाल, एस रस्तोगी व प्रवीण को एक-एक विकेट मिले.

ये भी पढ़ें : अब नये रोल में डा.आरपी सिंह, बने हॉकी इंडिया की चयन समिति के चेयरमैन 

जवाब में साउथ जोन टीम ने 19 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच वैसाग एम नायर ने 46 रन, के चैतन्य ने 20, प्रदीन पी ने 21, सीएस महेश ने 18 और नन्दलाल ने 13 रन का योगदान दिया. सेंट्रल ज़ोन से कुमार विक्रांत को तीन विकेट मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here