लखनऊ : अंबर प्रताप सिंह (45) की शानदार कप्तानी पारी और तारिक हुसैन (3 विकेट, 26 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से दिलकश टाइगर्स ने डिवीज़नल चैंपियंस लीग के शुक्रवार को खेले गए मैच में बलवान पैंथर्स को 4 विकेट से हराया।
डिवीज़नल चैंपियंस लीग
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर बलवान पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया। अमित सिंह ने 34 गेंदों पर 9 चौके से 49 रन और अभिषेक पाण्डेय ने 11 रन बनाये और पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की।
फिर विनय कुमार ने 36 और राहुल यादव ने 34 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाज प्रतिरोध नहीं कर सके। दिलकश टाइगर्स से जय सिंह व तारिक हुसैन ने 3-3 विकेट हासिल किये। जवाब में दिलकश टाइगर्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें : डिवीज़नल चैंपियंस लीग : ज़ोरदार लेपर्ड्स को जितेंदर और गुरमीत ने दिलाई जीत
कप्तान अंबर प्रताप सिंह ने शानदार सलामी पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से आतिशी 45 रन बनाये। उन्होंने मोहम्मद अजकर (21) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती दी।
अंबर प्रताप सिंह व संतोष यादव (2) का विकेट गिरने के बाद मोहम्मद अजकर ने तारिक हुसैन (26 रन, 15 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
इसके बाद पी.उदित (नाबाद 32) व सुनील यादव (15) ने छठे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। बलवान पैंथर्स से मनीष झा, राम देव व रोहित को 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ़ द मैच दिलकश टाइगर्स के तारिक हुसैन चुने गए ।