लखनऊ। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती पर योगी सरकार ने 1 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल की सौगात देते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत इस बड़ी उपलब्धि के समर्थन में लोगों ने ट्विटर पर जमकर ट्वीट किए।
ट्विटर पर ट्रेंड करती रही हर घर जल योजना, देर शाम तक हजारों लोगों ने किए ट्वीट
देखते ही देखते हर घर जल योजना से 1 करोड़ परिवार आच्छादित होने पर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड की नंबर 1 सूची में हर घर जल योजना की विजय पताका लहराने लगी। देर शाम तक हजारों लोगों ने ‘#HarGharJal1CrNalUP ‘ हैशटैग के साथ ट्वीट किए।
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ ‘#HarGharJal1CrNalUP ‘,
एक करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मिलने के साथ ही ट्विटर पर भी नंबर 1 हैशटैग का बोलबाला रहा। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की इस बड़ी उपलब्धि पर लोगों ने ‘#HarGharJal1CrNalUP ‘ के माध्यम से यूपी में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में जमकर ट्वीट, रिट्वीट, लाइक व पोस्ट शेयर किए।
‘#HarGharJal1CrNalUP ‘ और ‘#AmbedkarJayanti’ पर लोगों ने जमकर किए ट्वीट
लोगों ने प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यों की तारिफ करते हुए लिखा कि ‘नए भारत’ के सामर्थ्य व संकल्प शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण है ‘नया यूपी’ , 1 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने वाला राज्य है यूपी।
ये भी पढ़ें : हर घर नल योजना के चलते 1 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन
वहीं एक ने लिखा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और जल शक्ति मंत्री जी के प्रयासों से यूपी में प्रतिदिन 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बता दें कि सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने हर घर योजना के तहत सर्वाधिक नल कनेक्शन देकर देश की टॉप थ्री सूची में शामिल हुआ।