लखनऊ. भारतीय संविधान के निर्माता एवं महान समाज सुधारक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल तथा हेल्प यू ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि दी. प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि आज हम बाबा साहब का 132 वां जन्मदिवस मना रहे हैं| डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने कमजोर और पिछड़े वर्ग को समानवर्ग व समान अधिकार दिलाने, जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.
ये भी पढ़ें : हेल्प यू ट्रस्ट के होम्योपैथी शिविर में किया गया विभिन्न बीमारियों का इलाज
आज के परिवेश में बाबा साहब के बताए तीन मंत्र “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” का पालन राष्ट्रहित में आवश्यक है क्योंकि एक शिक्षित समाज ही संगठित होकर देश को उन्नति की ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु संघर्ष कर सकता है.
डॉ. अंबेडकर एक महान सोच वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने न सिर्फ भारत के बल्कि विश्व के इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई. आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में फैले भ्रष्टाचार और व्याप्त बुराइयों के उन्मूलन के लिए प्रयास करना चाहिए.
श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि, वर्तमान में हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ को यथार्थ करते हुए, बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के बताये हुए मार्ग पर चलकर समृद्ध भारत के निर्माण मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए.