कौशाम्बी जेल अधीक्षक बी एस मुकुंद मन की बात की सौवीं प्रस्तुति के लिए आमंत्रित

0
66

कौशाम्बी जेल के नवोन्मेषी कार्य “अनुपयोगी कम्बलों से काऊ कोट” ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में स्थान पाया था और आगामी 26 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम की शानदार सौवीं प्रस्तुति है.

इस शुभ अवसर पर देशभर से मन की बात कार्यक्रमों में स्थान पाने वाले विशिष्ट सामर्थ्यवान व्यक्तियों को प्रसार भारती द्वारा गणमान्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इनमे से  कौशाम्बी जेल के अधीक्षक बी एस मुकुंद भी आमंत्रित अतिथियों में से एक है.

ये भी पढ़ें : नैनी प्रयागराज, बरेली व बाँदा जेल में की गई वरिष्ठ अधीक्षकों की तैनाती

कारागार विभाग का मान बढ़ाने के निमित्त एस एन साबत पुलिस महानिदेशक /महानिरीक्षक कारागार ने आज कारागार मुख्यालय में मुकुंद को विभाग का मान बढ़ाने हेतु पुष्प देकर सम्मानित किया .

बेहतर कार्य करके विभाग की सेवा करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने की डीजी एस एन साबत की यह प्रेरक पहल निश्चित रूप से कारागार विभाग में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here