17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : एलसीए की जीत में अनीश का पंजा

0
213
अनीश चौधरी
अनीश चौधरी

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनीश चौधरी (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में स्टार मांटेसरी क्लब को 10 विकेट से रौंद दिया। दूसरे मैच में द्रोण क्रिकेट अकादमी ने जयपुरिया क्रिकेट अकादमी को 178 रन से हराया।

स्टार मांटेसरी स्कूल की टीम गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में मात्र 90 रन बना सकी। टीम से फैज हुसैन (38) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि श्याम जायसवाल ने 12 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

अनीश चौधरी
अनीश चौधरी

एलसीए से अनीश चौधरी ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। आदित्य प्रजापति व मोहम्मद मेहदी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एलसीए ने 8.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। यशवर्धन सिंह ने 32 गेंदों पर 10 चौके, दो छक्के से नाबाद 64 रन व मोहम्मद मेहंदी ने 8 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

द्रोण क्रिकेट अकादमी ने जयपुरिया अकादमी को 178 रन से दी मात
गौरव सिंह
गौरव सिंह

एनडीबीजी ग्राउंड पर द्रोण क्रिकेट अकादमी ने जयपुरिया क्रिकेट अकादमी को 178 रन से शिकस्त दी। द्रोण क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 241 रन का स्कोर बनाया।

गौरव सिंह ने 92 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के से 83 रन और आदर्श कुमार ने 76 गेंदों पर 5 चौके से 48 रन का योगदान किया। जयपुरिया अकादमी से विकास सिंह रावत को  3 विकेट मिले। जयपुरिया अकादमी  की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में मात्र 63 रन पर ऑलआउट हो गयी।

ये भी पढ़े : डिजिटल दौर में गुम सा हो गया मैनुअल स्कोर बोर्ड संचालन का चलन

टीम से व्योम गुप्ता (37) व सोनू कुमार (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके जबकि 6 बल्लेबाज बिना रन बनाए आउट हो गये। द्रोण अकादमी से अरविंद गौतम ने 5.2 ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कामेंद्र प्रताप व अखिल वर्मा को दो-दो विकेट मिले। द्रोण अकादमी से गौरव सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here