घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की लगातार दूसरी हार, इकाना की छह नंबर पिच पर सवाल! 

0
74

लखनऊ। इकाना स्टेडियम पर भारत बनाम न्यूजीलैंड  के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इकाना स्टेडियम की पिच पर उठे सवाल यहाँ खेले जा रहे आईपीएल-2023 के मुकाबले में काफी हद तक धुल गए थे. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स को घर में लगातार दूसरी हार से सामना करना पड़ा तो सभी को हैरानी हो रही है.

वही हार से हैरान खिलाड़ी और टीम प्रबंधन हार के कारणों की तलाश कर रहे है और पिच, खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही मुकाबले के दौरान अपनाई गई रणनीति पर चर्चा होने की रिपोर्ट है. लोग इसलिए भी परेशान है कि जो टीम आसानी से 200 रन का पीछा कर सकती है, वो अपने घर में 135 रन भी नहीं बना सकी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार का एक बड़ा कारण इकाना की छह नंबर वाली काली मिट्टी से तैयार पिच को भी माना जा रहा है क्योंकि इस पिच पर कोई टीम अब तक  बड़ा स्कोर नहीं तय कर सकी और टी-20 मुकाबले के लिय इस  पिच को अनुकूल नहीं माना जा रहा है.

सपाट दिखने वाली इस पिच के मिजाज का आईडिया कोई भी टीम अभी तक नहीं लगा सकी है और ज्यादा रन की उम्मीद करने वाली टीमों के लिए ये पिच किसी सदमे से कम नहीं है.

वैसे इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने  चार मैच खेले हैं, ज्सिमे शुरुआती दो मुकाबलों में जीत के बाद टीम पिछले दोनों मैच हार गयी. इसमें लखनऊ टीम को  पहले पंजाब किंग्स और फिर पिछले  शनिवार को गुजरात टाइटंस ने मात दी.

ये भी पढ़ें : आइटा टेनिस : यूपी के ओम यादव ने जीते दोहरे ख़िताब

इस पिच पर गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहतर स्कोर की उम्मीद की थी लेकिन टीम 135 रन ही बना सकी. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के पसीने छूट गए थे और टीम हार गई थी.

इससे पहले सात अप्रैल को इसी पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद 121 रन बना सकी थी और लखनऊ टीम को जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. वही 16 नवम्बर 2019 को अफगानिस्तान ने इसी पिच पर 147 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज 106 रन पर सिमट गयी थी.

दूसरी और इसी साल 29 जनवरी को टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर सिमट गई तो भारतीय टीम को लक्ष्य हासिल करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी और टीम को अंतिम ओवर तक खेलना पड़ा था. हालांकि भारतीय टीम किसी तरह  101 रन बनाकर जीत गई थी जिसके बाद पिच की खासी आलोचना करनी पड़ी थी.

उस समय भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या सहित कई दिग्गजों ने  कहा था कि ये पिच टी-20 के लायक नहीं थी.
बताते चले कि इकाना स्टेडियम पर अब तक जितने भी टी-20 के मुकाबले हुए है, उसमे से  किसी में भी कोई भी टीम 200 रन नहीं बना पाई है.

इकाना की पिच पर भारत ने सबसे अधिक रन 24 फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 199 रन बनाए थे जो इकाना की पिच पर टी-20 में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है. वही भारत ने छह नवम्बर 2018 को  वेस्टइंडीज के खिलाफ 195 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here