यूपी की गुलशन भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम में

0
106

लखनऊ: आगामी आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम मंगलवार को अस्ताना (कज़ाकिस्तान) के लिए रवाना हो गयी। इस टीम में यूपी की गुलशन का भी चयन किया गया है।

आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप पैरालम्पिक जूडो फेडरेशन ऑफ दि रिपब्लिक ऑफ कज़ाकिस्तान के तत्वावधान में 25 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होगी।

आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम कज़ाकिस्तान रवाना

इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का शिविर इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में आयोजित किया गया था। इसमें जापानी कोच सोमा नगाऊ ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था।

वही इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दृष्टिबाधित जूडोकाओं से आशा जताई कि आप आगामी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन से प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित करेंगे। इससे पूर्व हाल ही में कायरो (इजिप्ट) में संपन्न आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री ब्रोज अल अरब में भारत ने एक स्वर्ण पदक जीता था।

ये भी पढ़ें : साई डीजी पहुंचे इंडियन पैरा जूडो अकादमी, दृष्टिबाधित खिलाड़ियो के हौसले को सराहा

इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2024 फ्रांस पैरालम्पिक का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है, जहां अच्छे प्रदर्शन व पदक जीतने पर उन्हें पैरालम्पिक के लिए अंक भी मिलेंगे।

भारतीय टीम  इस प्रकार हैः-

  • जानकी बाई (मध्य प्रदेश), सुनील कुमार, मोनू, मुकेश रानी, कोकिला, जयदेव गुरैन (हरियाणा), रेनुका नारायण साल्वे (महाराष्ट्र), गुलशन (यूपी), कपिल परमार, देवेन्द्र यादव (मध्य प्रदेश)
  • कोच : श्रीमती आयशा मुनव्वर (यूपी), अकरम शाह (दिल्ली)
  • स्कॉर्ट : संजय गिरी, घनश्याम मौर्य, श्रीमती जया साहू (यूपी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here