भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाने के लिए जहां एक और मुख्यमंत्री की बड़ी सभा से शुरुआत कर दी है वही प्रत्याशियों सहित विधायकों और पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वार्ड में प्रचार तेज कर दिया। महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल लगातार वार्डो का सघन दौरा कर रही है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा के कार्यकर्ता टोली बनाकर लगातार घरों में जाकर भाजपा के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं।
मंगलवार सुबह महापौर महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने मध्य विधानसभा के हजरतगंज राम तीरथ वार्ड एवं राजा राममोहन राय वार्ड की पार्षद मधु सिंह के साथ रमैया जी पुरम पर, रफी अहमद किदवई वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी मालती यादव के साथ शंकर चौराहा,
गोमती नगर विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड के भाजपा प्रत्याशी सुमित रावत के साथ हनुमान जी मंदिर डायमंड डेरी तथा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी दीपक सोनकर शैलू के साथ कैसरबाग बस अड्डे पर सघन जनसंपर्क किया और लोगों से की जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
ये भी पढ़ें : लखनऊ नगर निकाय चुनाव : भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभागों के कार्यकर्ता टोली बनाकर लगातार घरों में जाकर भाजपा के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं।
इसके उपरांत महापौर प्रत्याशी सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ चाय पर चर्चा की उन्होंने कहा आप लोग बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। उन्हें उन्होंने प्रबंधकों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
जिस पर सभी विद्यालय के प्रबंधकों व शिक्षकों द्वारा भाजपा महापौर प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया। इशांन शर्मा, अनिल अग्रवाल व कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे।
इसी क्रम में लखनऊ बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप नारायण मिश्रा व पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट और भाजपा विधि प्रकोष्ठ नगर संयोजक के.के मिश्रा व पदाधिकारियों के साथ सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से भेंट की और कमल के फूल को वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा।
इसके उपरांत कैंट विधानसभा के अंतर्गत केसरी खेड़ा वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी संदीप यादव के साथ पार्षद कार्यालय, केसरी खेड़ा चित्रगुप्त नगर वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी नरेंद्र पाल के साथ श्री शिव शंकर अवस्थी जी के आवास पर ब्राह्मण परिवार के साथ बैठक एवं जनसंपर्क का अभियान चलाया गया
एवं सिंधी समाज द्वारा सेवा मंगल कार्यक्रम भोजन व प्रसाद वितरण भी किया गया। पश्चिम विधानसभा अंतर्गत बुद्धेश्वर चौराहे पर भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा में सम्मिलित हुई ।
मंगलवार सुबह महापौर महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने मध्य विधानसभा के हजरतगंज राम तीरथ वार्ड एवं राजा राममोहन राय वार्ड की पार्षद मधु सिंह के साथ रमैया जी पुरम पर , रफी अहमद किदवई वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी मालती यादव के साथ शंकर चौराहा,
गोमती नगर विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड के भाजपा प्रत्याशी श्री सुमित रावत के साथ हनुमान जी मंदिर डायमंड डेरी तथा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री दीपक सोनकर शैलू के साथ कैसरबाग बस अड्डे बस्ती में सघन जनसंपर्क किया और लोगों से की जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल व पार्षदों प्रत्याशियों के समर्थन में हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया व महापौर प्रत्याशी के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखनऊ प्रभारी सुरेश खन्ना अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, सह प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक राजेश्वर सिंह ,योगेश शुक्ला ,एमएलसी मोहसिन रजा बुक्कल नवाब प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।