चौथी आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल चैंपियनशिप : भारतीय जूनियर पुरुष टीम की जीत से शुरुआत

0
56

नई दिल्ली : भारत की जूनियर पुरुष हैंडबॉल टीम ने बुल्गारिया में 25 से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित चौथी आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपने पहले लीग मैच में  अंडोरा  को  26-23 गोल से हराकर जीत से अपना अभियान शुरू किया।

पहले लीग मैच में अंडोरा को 26-23 गोल से दी मात

ये मैच काफी रोमांचक रहा जिसमे भारत ने मध्यांतर तक 14-10 की मामूली बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम की ओर से अंकित सबसे ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने विरोधी टीम के डिफेंस को भेदते हुए अकेले 10 गोल दागे। उनका साथ देते सुमित ने 6 गोल किये।

साहिल, मोहित प्रथम व मोहित द्वितीय ने तीन-तीन गोल किये। अमित को एक गोल करने में सफलता मिली। टीम में शामिल यूपी के शुभम सिंह व अमरमणि त्रिपाठी ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर अंडोरा  की टीम से उनाई रुइज़ ने सबसे ज्यादा 10 गोल किये।

ये भी पढ़ें : प्रीमियर हैंडबॉल लीग में खेलेगी यूपी की टीम गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश

डेनियल जिमेनेज़ को 4, जोएल ब्राड, पोऊ मनरेसा व अलेक्स रास को दो-दो गोल करने में सफलता मिली। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने आज के मुकाबले में अंडोरा  की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।

उन्होंने बताया कि भारतीय टीम चैंपियनशिप में कल यानि 27 अप्रैल 2023 को माल्टा के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here