ज़ोरदार लेपर्ड्स ने जीती डिवीज़नल चैंपियंस लीग की विजेता ट्राफी

0
81

लखनऊ : मैन ऑफ द मैच पवन कुमार (76) की अगुवाई मे शानदार बल्लेबाजी के चलते ज़ोरदार लेपर्ड्स (zordaar leopards) ने डिवीज़नल चैंपियंस लीग के फाइनल में दिलकश टाइगर्स को सात विकेट से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

फाइनल में दिलकश टाइगर्स को सात विकेट से दी मात

पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ज़ोरदार लेपर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिलकश टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज अंबर प्रताप सिंह आठ रन ही बना सके। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज सुनील यादव ने 33 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के की सहायता से 46 रन की पारी खेली। उनका साथ देते हुए मोहम्मद अजकर ने 37 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से 45 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।

इसके बाद निचले क्रम में मनीष राय ने नाबाद 11 रन बनाए। ज़ोरदार लेपर्ड्स से निखिल कुमार पासवान ने 13 रन व बलराम ने 17 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए। पवन कुमार व गुरमीत संह को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में ज़ोरदार लेपर्ड्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाते हुए मैच को सात विकेट से जीत लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रामाशीष यादव नौ रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

ये भी पढ़े : डिवीज़नल चैंपियंस लीग : दिलकश टाइगर्स और ज़ोरदार लेपर्ड्स फाइनल में

हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज पवन कुमार ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खासी खबर ली और 47 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा जितेंदर ने 26 रन बनाए। पवन कुमार व जितेंदर ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम की जीत की नींव रखी।

अखिलेश यादव ने नाबाद 20 रन का योगदान किया। दिलकश टाइगर्स से मनीष राय, मिथिलेश शाह व सुनील यादव को एक-एक विकेट मिले।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार ने पुरस्कार वितरित किये। लीग के विशेष पुरस्कारों में बेस्ट बैटर पवन कुमार, बेस्ट बॉलर अरविंद कुमार, मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मनीष झा चुने गए।

मुख्य अतिथि आदित्य कुमार ने विजेता व उपविजेता दोनो टीमों को बधाई दी। इसके साथ टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मंडल क्रीड़ा अधिकारी व सीनियर डीसीएम अंबर प्रताप सिंह एवं अन्य सहयोगी स्टाफ की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here