लखनऊ। स्पर्धा के नियमों में बदलाव, कोचिंग के नवीनतम तरीकों व तकनीक में परिवर्तन की जानकारी देने के लिए ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इंडिया (टीएआई) के तत्वाधान में
आयोजित नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स, नेशनल रेफरी कोर्स (पूमसे और क्योरगी) व ब्लैक बेल्ट परीक्षा सेमिनार की शुरुआत ताइक्वांडो जिम्नेजियम, लालबाग लखनऊ में शुक्रवार को हो गई।
तीन दिवसीय इस सेमिनार का उद्घाटन अखिल भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष सुधीर हलवासिया व फाउंडर एंड फादर ऑफ़ ताइक्वांडो इन इंडिया ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगतियानी ने किया।
पहले दिन आयोजित प्रशिक्षण सत्र में ग्रैंड मास्टर सोंग कुक जेओंग (आठवीं डान कोरिया), व ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल (सातवीं डान, महाराष्ट्र) ने ताइक्वांडो खेल में आए बदलाव के बारे में लोगों को टिप्स दिए। आयोजन सचिव मास्टर पीटर जगतियानी ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में पूरे देश के 116 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
ये भी पढ़े : ताइक्वांडो नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स, नेशनल रेफरी कोर्स व ब्लैक बेल्ट परीक्षा 28 अप्रैल से