लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) में घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बाहर के मैदानों पर तेजी से रन बटोर रही है। इसे ऐसे समझे तो मोहाली में खेले 38वें मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 257 रन का स्कोर खड़ा किया।
आईपीएल-2023
इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया। लखनऊ टीम से स्टोइनिस ने 72 रन, मेयर्स ने 54 रन, पूरन ने 45 रन और बडोनी ने 43 रनों का तूफानी पारी खेली। जवाब में पंजाब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे।
ये भी पढ़े : ताइक्वांडो नेशनल इंस्ट्रक्टर व रेफरी कोर्स एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा की हुई शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटों का पतन
- पहला विकेट- केएल राहुल 12 रन (41/1)
- दूसरा विकेट- काइल मेयर्स 54 रन (74/2)
- तीसरा विकेट- आयुष बडोनी 43 रन (163/3)
- चौथा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 72 रन 239/4)
- पांचवां विकेट- निकोलस पूरन 45 रन (251/5)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:-
- लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन उल हक.
- पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह.