लखनऊ। ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स, व नेशनल रेफरी कोर्स आज दूसरे दिन ग्रैंड मास्टर सोंग कुक जेओंग ने पूरे देश से आये ताइक्वांडो खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया। इसके साथ ही खेल में आये बहुत सारे बदलावों और तकनीको के पहलुओं की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान ये भी बताया गया कि बाउट के दौरान रेफरी को किन किन स्टेप का पालन करना चाहिए तथा फाइट के दौरान खिलाड़ियों को चेतावनी कैसे देनी चाहिए, कब और कैसे पॉइंट दिए जाते है और कैसे काटे जाते है इसकी गहन प्रायोगिक जानकारी प्रदान की।
फिर भारत में ताइक्वांडो के जनक ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी ने उड़ीसा, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, झारखण्ड, दिल्ली, आंध्र प्रदेश आदि राज्यो से आये 30 से ज्यादा खिलाड़ियों का ब्लैक बेल्ट की परीक्षा ली जिसमे अधिकतर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो की विभिन्न किक, टेकेक, फॉर्म कोरियो सहित बोर्ड और ब्रिक को तोड़ने का प्रदर्शन किया। आयोजन सचिव पीटर जगतियानी के अनुसार कल अंतिम दिन खिलाड़ियों का रेफरी टेस्ट होगा।
ये भी पढ़ें : ताइक्वांडो नेशनल इंस्ट्रक्टर व रेफरी कोर्स एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा की हुई शुरुआत
इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के द्वारा प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी आगामी 9 से 11 जून तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली 40वी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
दूसरे दिन ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी, सोंग कुक जेओंग, महेंद्र मोहन जायसवाल, पीटर जगतियानी, आर पी सिंह, राजेश कुमार सिंह, इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने उत्तीर्ण की ब्लैक बेल्ट परीक्षा
- उत्तर प्रदेश के आदित्य प्रताप सिंह, अमित कश्यप, हाशमी, मनीषा पासवान, इति श्री गुप्ता, अनामिका वर्मा, अविनी शर्मा, अन्तरिक्षा जैसवाल, अथर्व सिंह, निशा सिंह
- ओडिशा के स्मृति प्राँगया परुस्ती, सैमिता बेहरा, सस्मिता हटि, ओंम बिकाश साहू, शुभरंजन राउत, गायत्री मोहराना, सभश्री महराना,
- झारखण्ड के अरुण कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, आरील गगराई, कुमार दीप, पीयूष राज
- उत्तराखण्ड के वीरेंद्र सिंह
- दिल्ली की रेनू
- आंध्र प्रदेश के शैक बाजी वेस्ट बंगाल के सधान मांडल