लखनऊ। तनिष्क दिवाकर (160) के शतक से गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने सीएपी ग्राउंड बख्शी का तालाब में खेले गए एक मैत्री क्रिकेट मैच में क्रिकेट अकादमी पठान (सीएपी) को 223 रन से बुरी तरह हराया।
गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 295 रन का स्कोर बनाया। तनिष्क दिवाकर ने 160 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 93 गेंदों की अपनी पारी में 23 चौके व नौ छक्के लगाये।
सर्वेश ने 21 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 45 रन और शीर्ष चौरसिया ने 17 रन का योगदान दिया। क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान से सर्वज्ञ दीक्षित और अनिकेत ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट अकादमी पठान की टीम 19.3 ओवर में 72 रन पर सिमट गयी। टीम से आशुतोष ने 22 व लाज ने 11 रन बनाये। गुलमोहर क्रिकेट अकादमी से अधिराज गुप्ता ने 4, तनिष्क दिवाकर ने 3 और सर्वेश पटेल ने 2 विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच तनिष्क दिवाकर चुने गए।
ये भी पढ़ें : आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप: भारत ने एक रजत व दाे कांस्य जीतकर रचा इतिहास